Breaking News

सिवनी- राजराजेश्वरि त्रिपुर सुंदरी माता मंदिर परिसर में श्री मद भागवत पुराण ज्ञान यज्ञ का चल रहा आयोजन

सिवनी 09 जनवरी2020 (नरेश यादव)- मातृधाम माँ राजराजेश्वरि त्रिपुर सुंदरी माता मंदिर परिसर में श्री   मद भागवत पुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन भागवत उत्सव समिति मातृधाम के द्वारा किया गया।
   जिसमें प्रवचन कर्ता धर्मवीर श्री अजित तिवारी जी द्वारा ज्ञान प्रवाह की अविरल धारा समस्त भक्त जनों को ओत प्रोत कर रही है। आज का महा प्रसाद भोग भाई विजेंद्र सनोड़िया ने भगवान श्री कृष्ण जी को चढ़ाकर गुरु आशिर्वाद लिया। बारिस उपरांत भी भक्त गणों ने श्री हरि कथा का रस पान किया। कल की कथा में श्री कृष्ण सुदामा चारित्र का विशेष महत्व की कथा का पाठ होगा। श्री भागवत पुराण में जजमान राजा रानी के रुप में कन्हैया लाल सनोड़िया एवं वृंदा देवी सनोड़िया बैठी हैं जो राजा परिक्षित के समान कथा का अनुश्रवण कर रहे हैं ।

 आयोजकों ने श्री हरि जी की कथा का रस पान कर जीवन को सौभाग्य शाली बनाने का प्रयास करने का आह्वान आम जन मानस से किया है। कार्यक्रम का शुभारम्भ 2 जनवरी से हुआ है और 10 जनवरी को पूर्ण आहूती एवं समापन होगा। ज्ञान यज्ञ प्रवचन की अविरल प्रवाहित धारा वाद्द यंत्रो से सुसज्जित नित्य प्रति दोपहर 1बजकर 30 मिनिट से 5 बजे तक होती है तत्पश्चात महा आरती एवं  प्रसाद वितरण होता है। कथा परायण कर्ता श्री बंशीधर मिश्रा जी एवं परसराम सनोड़िया ने देवी गीत की मन मोहक प्रस्तुति दी। भागवत उत्सव समिति ने आम जनमानस से प्रति दिन की तरह कल गुरुवार को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कथा का अनुश्रवड़  करने का आवाह्न किया है।

कोई टिप्पणी नहीं