सिवनी जिले के छपारा थाना अंतर्गत जुआ खेलते कांग्रेस नेता सहित 14 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से 2 लाख 42 हजार 970 रुपये नकद जप्त
सिवनी जिले के छपारा थाना क्षेत्र मैं काफी लंबे समय से जुआ का खेल चल रहा था, हालांकि छपारा पुलिस इस बात से इनकार कर रही है। जिस पर छपारा पुलिस पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है।
जिस दिन कई लाखों का जुआ खेला जा रहा था, उसी दिन क्यों थे थाना प्रभारी छुट्टी पर, इसी वजह से छपारा पुलिस पर प्रश्नचिंन्ह लगते दिखाएं दे रहे हैं।
हालांकि छपारा थाना अंतर्गत पुलिस ने ग्राम चंदेनी से जुआ खेलते कांग्रेसी नेता सहित 14 आरोपी गिरफ्तार किये है।
लखनादौन में प्रेस कॉन्फ्रेंस मैं लखनादौन एसडीओपी ने बताया की आरोपियों के पास 2 लाख 42 हजार 970 रुपये नकद, तीन मोटर साइकिल सहित 12 मोबाइल जप्त किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की चंदेनी के खेतों में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कोई टिप्पणी नहीं