तेंदूखेड़ा मुख्य मार्ग पर दबंगों का कब्जा मॉडल रोड निर्माण बाधित
नरसिंहपुर जिले की तेंदूखेड़ा नगर परिषद में अतिक्रमण की वजह से विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं।
प्रशासन द्वारा नगर के मुख्य मार्गों पर मॉडल रोड बनाया जाना प्रस्तावित है। प्रशासन द्वारा नगर में 40 फीट चौड़ी मॉडल रोड बनाई जानी है, लेकिन मार्ग के दोनों और अतिक्रमण होने की वजह से प्रशासन अब सिर्फ 21 फीट चौड़ी रोड बना रहा है, जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं।नगर के मुख्य मार्गों पर अतिक्रमणकारियों द्वारा आलीशान बंगले बना लिए गए हैं, वही गरीब असहाय लोग परिषद द्वारा पट्टे स्वीकृत होने के बाद भी जमीन के एक टुकड़े को तरस रहे हैं।
परिषद के वार्ड क्रमांक सात, आठ और 11 में सबसे अधिक अतिक्रमण है।
वही मदनपुर रोड पर पुराना बस स्टैंड से मंडी चौराहे तक लगभग 81 दबंगों द्वारा कब्जे कर आलीशान बंगले बना लिए गए हैं।
ऐसा नहीं है कि प्रशासनिक अधिकारियों को इन कब्जों की जानकारी नहीं है, दबंग अतिक्रमणकारियों की दबंगई के आगे प्रशासनिक अधिकारी घुटने टेके हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं