Breaking News

किसान सम्मेलन में होगा किसानों का एक लाख तक का कर्जा माफ

नरसिंहपुर में आगामी 26 दिसंबर को होने वाले किसान सम्मेलन में नरसिंहपुर जिले के पैंतालीस सौ से अधिक किसानों को किसान कर्ज माफी योजना का लाभ मिलेगा।
कृषि उप संचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन किसानों के 50 हजार से लेकर 1 लाख तक का कर्ज बकाया है उन्हें किसान कर्ज माफी योजना का लाभ दिया जा रहा है।
गाडरवारा में आयोजित होने वाले कृषि सम्मान सम्मेलन मैं कृषि मंत्री द्वारा प्रमाण पत्र देकर किसानों को कर्ज मुक्त किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एन पी प्रजापति भी मौजूद रहेंगे, प्रजापति किसान सम्मान समारोह के तुरंत बाद कृषि मंत्री की अध्यक्षता में किसान सम्मेलन के आयोजन में हिस्सा लेंगे, जहां किसानों से मिलकर प्रदेश की खेती किसानी से जुड़ी समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं