जैविक पद्धति से अमरूद की खेती कर किसान हो रहे समृद्ध
यहां के कृषक होरीलाल पटैल जैविक पद्धति से कृषि करते हैं, उन्होंने अपने खेत में अमरूद की खेती करने का अनोखा तरीका अपनाया, जिससे अमरूद की फसल के साथ दूसरी अन्य पारंपरिक फसलों से भी लाभ कमा रहे हैं।
कृषक बताते हैं कि मौसमी फसलों में जितनी आय होती थी, वह तो हो ही रही है, साथ में जो अमरूद की फसल लगाई गई है, उससे उन्हें अतिरिक्त आमदनी हो रही है, जिससे उनके जीवन स्तर में काफी सुधार हुआ है।
होरीलाल कहते है कि यदि किसान अपने खेतों में आम या अमरूद के पेड़ लगाते है, तो किसानों को पारंपरिक फसलों के साथ साथ इन फसलों से अतिरिक्त आय होगी।
कोई टिप्पणी नहीं