Breaking News

जिला सत्र न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन

नरसिंहपुर के जिला सत्र न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया, साथ ही लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के ऋण संबंधी स्टाल लगाए गए।
लंबित न्यायालयीन प्रकरणों में त्वरित सस्ता और सुलभ न्याय मिल सके, एवं आपसी सहमति से मामलों का निपटारा हो सके, इस उद्देश्य से जिला सत्र न्यायालय में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
लोक अदालत में आयुष बिभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य संबंधी लाभ लिया।
लोक अदालत में सामान्य मुकदमों में आपसी सहमति द्वारा उनका निष्पादन किया गया।
नरसिंहपुर के द्वितीय श्रेणी मजिस्ट्रेट संजय गुप्ता ने बताया कि लोक अदालत से लोगों को समय पर न्याय मिलता है, और साथ ही गरीब पक्षकारों को सस्ते और सुलभ तरीके से मामलों से छुटकारा मिल जाता है।
देश की अदालतों में लाखों मामले लंबित है, आपसी खींचतान की वजह से मामलों के निपटारे में बर्षों लग जाते है, नेशनल लोक अदालतों के माध्यम से ऐसे मामले आपसी सहमति से आसानी से निपट जाते हैं।
जिला सत्र न्यायालय में आयोजित नेशनल लोक अदालत में जिन मामलों का आपसी सहमति से निपटारा हुआ, उन्हें न्यायालय द्वारा एक पौधा उपहार स्वरूप दिया गया, जो आपसी मधुरता के साथ साथ पर्यावरण का संरक्षण भी करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं