ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद कलेक्टर ने दिया भरपाई का भरोसा
उसपर ऊपर वाले कि मार ने किसान की कमर तोड़कर रख दी है।
विगत दिनों मौसम ने करवट बदली और तेज बारिश आंधी तूफान के साथ ओला वृष्टि ने किसानों की फसलों को चौपट कर दिया।
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के भैसा, पलोहा, सोकलपुर सहित कई ग्रामो में गुरुवार को बारिश के साथ ओला वृष्टि हुई।
जिससे किसानों को बची हुई फसलों में पाला पड़ने का डर सता रहा है।
नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा में ओलावृष्टि के बाद स्थानीय विधायक संजय शर्मा ने नरसिंहपुर कलेक्टर के साथ ओला प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, साथ ही सर्वे कराकर 100% मुआवजा दिलाने का वादा किया।
मानसूनी अतिवृष्टि से हुए नुकसान से किसान अभी उभर भी नहीं पाया था, कि बेमौसम बारिश और ओला वृष्टि ने एकबार फिर परेशान कर दिया है।
गुरुवार को जिले के कई इलाकों में बेमौसम बारिश हुई। बारिश के साथ कई स्थानों पर ओले भी पड़े जिससे खेतों में खड़ी फसल को काफी नुकसान हुआ है।
कई किसानों के खेतों में रखी सैकड़ो क्विंटल धान की फसल बारिश में गीली हो गयी, जिससे काफी नुकसान की आशंका है।
कोई टिप्पणी नहीं