पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ने की पत्रकार के साथ अभद्रता, नरसिंहपुर का मामला
एक तरफ जहाँ मुख्यमंत्री कमलनाथ पत्रकारों के सुरक्षा और सम्मान की बात करते हैं वही दूसरी और उनके शासकीय कर्मचारी पत्रकारों से अभद्र व्यवहार करते हैं।
ताजा मामला नरसिंहपुर का है जहां पी डब्ल्यू डी के कर्मचारी व अधिकारी द्वारा एक पत्रकार के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है।
पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार और कर्मचारी रात के समय शासकीय निर्माणाधीन बिल्डिंग को शराब पीने का अड्डा बना लेते है।
जिसकी जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे पत्रकार ने निर्माणाधीन बिल्डिंग से दो लोगों को शराब के नशे में निकलते देखा, पूछने पर उन्होंने बताया कि वह पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार हैं।
इस सम्बंध में जानकारी लेने पत्रकार शैलेंद्र तिवारी जब पीडब्ल्यूडी के पीआईयू विभाग पहुँचे, तो वहाँ मौजूद डिविजनल अकाउंटेंट मनीष दुबे द्वारा पत्रकार से अभद्रता करते हुये एफआईआर की धमकी दी, और धमकाते हुए पत्रकार से कार्यालय से बाहर निकल जाने को कहा।
जिसकी शिकायत जब विभागीय अधिकारियों से की तो अब अधिकारी दोषी कर्मचारी पर कार्यवाही की बात करते नजर आ रहे है।
न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन व्यूरो नरसिंहपुर
कोई टिप्पणी नहीं