कांग्रेस नेता के संरक्षण में गोकला घाट गुरसी से बेतहाशा छलनी हो रहा नर्मदा मैया का सीना
कांग्रेस हो या बीजपी दोनों पार्टियों के छुटभैये नेता कर रहे रेत का खेल।
जब बीजेपी सत्ता में थी तो कांग्रेस हाहाकार मचाया करती थी कि बीजेपी नेता रेत का अवैध कारोबार कर रहे हैं, कांग्रेस का कहना था कि यदि हम सत्ता में आए तो रेत के अवैध कारोबार को पूरी तरह बंद कर देंगे, लेकिन अब उसी कांग्रेस सरकार के नेताओं के चेले रेत के अवैध कारोबार में जोर-शोर से लगे हुए हैं।
रेत माफियाओं को ना ही पुलिस का डर है, ना प्रशासन का खौफ है
अब कहावत वही चरितार्थ होती है कि सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का।
सवाल यह उठता है कि जहां रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है वहाँ मीडिया तो पहुंच जाता है, लेकिन पुलिस प्रशासन को इसकी भनक क्यों नही लग पाती या प्रशासन ने अपनी आंखों पर जानबूझकर अंधत्व का चश्मा लगा रखा है।
कोई टिप्पणी नहीं