पत्रकार से अभद्रता मामला श्रमजीवी पत्रकार संघ ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकार शेलेन्द्र तिवारी के साथ न्यूज़ कवरेज करने के दौरान, शासकीय कर्मचारी द्वारा की गयी अभद्रता के विरोध में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की ओर से कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के नाम नरसिंहपुर एसडीएम महेश बमन्हा को ज्ञापन सोंपा।
ज्ञापन में सम्बंधित कर्मचारी पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई। जिससे आगे से पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार न किये जायें ऐसी माँग भी sdm से की गई। समय सीमा में कार्यबाही न किये जाने पर धरना आंदोलन की चेतावनी भी दी गई।
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के बैनर तले जिलाध्यक्ष भागीरथ तिवारी के नेतृत्व में नरसिंहपुर कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर, पत्रकार के साथ अभद्रता करने वाले अधिकारी को तत्काल निलंबित करने की मांग की गई।
एक और जहाँ मुख्यमंत्री कमलनाथ के स्पस्ट निर्देश है कि पत्रकारों से कोई अधिकारी किसी प्रकार से अभद्रता करता है तो तत्काल कार्रवाई होगी।
वहीं दूसरी ओर पीआईयू अधिकारी द्वारा पत्रकार के साथ अभद्रता किया जाना कही ना कही मुख्यमंत्री कमलनाथ के आदेशों की अवहेलना है
मामला नरसिंहपुर के पीआईयू कार्यालय का है, जहाँ एक अधिकारी मनीष दुबे द्वारा कवरेज करने वाले पत्रकार शैलेन्द्र तिवारी को अभद्र व्यवहार करते हुए खबर रोकते हुए एफ आई आर की धमकी दे डाली।
जिसके बाद पत्रकारों में अधिकारी पर कार्रवाई को लेकर आक्रोश व्याप्त है, और मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के बैनर तले ज्ञापन देकर जल्द से जल्द अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है।
न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन व्यूरो नरसिंहपुर
कोई टिप्पणी नहीं