Breaking News

गोटेगांव के बगासपुर में ऐतिहासिक मढ़ई मेले का आयोजन सम्पन्न

गोटेगांव- दीपावली त्योहार के सम्पन्न होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में मढ़ई मेलों का दौर प्रारम्भ हो जाता है। जो लगातार लगभग एक माह तक चलता रहता है।
ग्रामीण क्षेत्रों में इन मढ़ई मेलों का अपना एक अलग ही महत्व है, एक दिवसीय इन मढ़ई मेलों में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं।
इन मढ़ई मेलों में ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहरी क्षेत्र के दुकानदार अपनी दुकानें लेकर पहुंचते हैं, दुकानदार कहते हैं ग्रामीण क्षेत्रों में बिक्री अधिक होती है, और मुनाफा भी अच्छा होता है।
विगत दिवस गोटेगांव ब्लाक के ग्राम पंचायत बगासपुर में ऐतिहासिक मड़ई मेले का आयोजन किया गया।
वैसे तो अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों की मढ़ई मेलों का आयोजन वहां की ग्राम पंचायत करती है, लेकिन बगासपुर की मढ़ई का आयोजन सदियों से वहां की बड़ी बखरी के मालगुजार ही करते आ रहे हैं।
बड़ी बखरी के मालगुजार स्वर्गीय चौधरी छतर सिंह पटेल की इस परंपरा को उनके पोते चौधरी सुधीर पटेल निभा रहे हैं।
बगासपुर की मढ़ई के सम्बंध में ग्रामीण बताते हैं कि यह मढ़ई सैकड़ों वर्षों से भर्ती आ रही है।
मढ़ई में गांगो एवं अहीर नृत्य मुख्य आकर्षण का केन्द्र होते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं