अवैध तरीके से कटने ले जाए जा रहे 33 गोवंश से भरा ट्रक जप्त तेंदूखेड़ा का मामला
ट्रक क्रमांक एम पी जीरो 9 एच एफ चवालीस उन्तीस में गौ तस्करों द्वारा 33 गाय बछडो को भरकर कटने के लिये ले जाया जा रहा था।
गौ तस्कर ट्रक में रात्रि में लगभग ढाई बजे फुट्टा तला की पहाड़ी से 33 गाय और बछडों को भरकर ले जा रहे थे, कि हंड्रेड डायल के सायरन की आवाज सुनते ही ट्रक छोड़ कर ड्राइवर कन्डेक्टर भाग निकले।
बताया जा रहा है कि गौ तस्करी के सांठगांठ के खेल में जब सौदा नहीं बना तो आरोपी ट्रक के अगले टायर की हवा निकाल कर भाग गए।
आरोपियों द्वारा 32 गाय एवं तीन बछडों को ट्रक में बेरहमी से बांधा गया था, जानवर एक दूसरे के ऊपर बोरों की तरह लादे गए थे।
आस पास के ही कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिन्हें पशु बिभाग की सहायता से पास की गौ शाला में छोड़ा गया, इनमें बछडो की मौत हो गई है।
ट्रक से गायों को उतारकर गौ सेवकों की सहायता से ब्रम्हनी के मेकलसुता गौ सेवा केन्द्र भेजा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं