Breaking News

हेलीकॉप्टर से मां वैष्णो व बाबा बर्फानी के कराए जा रहे दर्शन

गोटेगांव ठेमी- अपने जीवन में हेलीकाप्टर मैं घूमने का सपना हर किसी का होता है, लेकिन सभी का यह सपना साकार नहीं हो पाता, यदि वह सपना पूरा हो जाए तो मानो मन की मुराद मिल गई।
जी हां ऐसे ही सपने को नरसिंहपुर के ठेमी गांव के लोगों ने साकार किया है, जहां पर देवी के दर्शन को आए भक्तों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से कराए जा रहे हैं, भक्तों को एक छोर से दूसरे छोर जुगाड़ से बने हेलीकॉप्टर द्वारा पहुंचाया जाता है, जिसे लेकर देवी के भक्त खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं।
भक्तों का कहना है कि उन्होंने जीवन में पहली बार हेलीकॉप्टर की सवारी की है, और उस पर बैठकर देवी के दर्शन करने का जो सुख मिलता है, उसको शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता।
दरसल ठेमी गांव में मां शीतला दुर्गा उत्सव समिति द्वारा हर साल देवी के पंडाल में कुछ अलग हटकर झांकी बनाई जाती है, जो पूरे जिले में कोतूहल का विषय रहती है, इस बार यहां के युवाओं द्वारा मशीनी कबाड़ का उपयोग करके हेलीकाप्टर बनाया गया है, जिसमें एक एक करके भक्तो को दर्शन के लिए ले जाया जाता है।
हेलीकॉप्टर में दर्शन करने भक्तो की भारी भीड़ उमड़ रही है, भक्त घंटो खड़े रह कर अपनी बारी आने का इंतजार करते है, आप भी देखिए भक्ति के इस अद्भुत नजारे को, जहां मां दुर्गा के वैष्णो देवी अवतार और बाबा बर्फानी के एक साथ दर्शन कराए जा रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं