Breaking News

शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मां सिंहवाहिनी को 51 फीट की ध्वजा अर्पित

गोटेगांव- प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र के अवसर पर गोटेगांव के कामथ वार्ड वासी, क्षेत्र में सुख समृद्धि शांति के लिए, मां शारदा के दरबार में 51 फीट का झंडा ध्वजा चढ़ाने एक चल समारोह के रूप में पहुंचे।
कामथ वार्ड के वेयरहाउस के पीछे से एक विशाल झंडा यात्रा निकाली गई, जिसमें गोटेगांव नगर के सैकड़ों लोग झंडा यात्रा में शामिल हुए।
ध्वजा यात्रा दोपहर 2 बजे नगर के कामथ वार्ड वेयरहाउस के पास से प्रारंभ होकर बैलहाई, पुरानी गल्ला मंडी, भगतराम चौराहा, पेट्रोल पंप, फुहारा होते हुए मां सिंहवाहिनी के दरवार पहुची। जहाँ मां सिंघवाहिनी को 51 फुट की ध्वजा अर्पित की गई।ध्वजा यात्रा में सभी वर्ग के महिला पुरुष बच्चों सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।
ढोल नगाड़ों की धुन पर झूमते भक्त, साथ ही डीजे की धुन पर डांस करते समिति के सदस्यों के साथ, सैकड़ों की संख्या में महिला पुरूष व बच्चे यात्रा में शामिल हुए।
झंडा यात्रा में नगरपालिका अध्यक्ष मालती मुकेश बिलवार, पंकज चौकसे, एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ समिति सदस्य पार्षद राजेश चौकसे, पत्रकार सीताराम रजक, यशवंत सिंह राजपूत (गुड्डू), संजय राजपूत, पत्रकार राहुल पाटकर, नीतेश अग्रवाल, शिवान्शु (रवि) अग्रवाल, प्रहलाद भदौरिया, राजू कहार, ब्रजेश कहार।
नितिन राजपूत, शिवम राय, शुभम राजपूत, दीपक रजक, अखिलेश रजक, हर्ष राजपूत, प्रथम अग्रवाल, रोहित विश्वकर्मा, जगदीश साहू, रामू साहू, राजेश, संदीप झारिया, अशोक जारोलिया, जय, प्रथम अग्रवाल, निहाल अग्रवाल, अमन राजपूत, नितिन राजपूत, गौरव राय, अंकित विश्वकर्मा, चंदन, रेवाराम सिलावट सहित सभी समिति सदस्य शामिल थे।
न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन व्यूरो गोटेगांव

कोई टिप्पणी नहीं