Breaking News

बचई वन परिक्षेत्र में फिर एक तेंदुए की मौत से छुब्ध सामाजिक कार्यकर्ता धरने पर

नरसिंहपुर- एक बार फिर सामाजिक कार्यकर्ताओ ने वन विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
विगत दिवस सड़क दुर्घटना में मारे गए एक और तेंदुए की मौत से छुब्ध सामाजिक कार्यकर्ताओं ने वन विभाग के खिलाफ फिर मोर्चा खोल दिया है।
नरसिंहपुर जिले में बचई के जंगलों में अवैध तरीके से चल रही पेड़ों की कटाई, व लगातार 2 महीने के भीतर हुई 3 तेंदुए की मौत पर मुंगवानी डिपो के सामने सामाजिक कार्यकर्ताओ ने धरना दिया।
कुछ दिन पूर्व भी बचई के जंगलों में चल रही अवैध कटाई के चलते, सड़क दुर्घटना में मारे गए तेंदुओं की मौत के बाद सामाजिक कार्यकर्ताओ व पत्रकारों ने नरसिंहपुर में वन विभाग के सामने धरना दिया था।
और शेरों की वेशभूषा में कार्यकर्ताओं ने वन विभाग को कुंभकरणी नींद से जगाने का प्रयास किया था। लेकिन इस सब के बाद भी वनविभाग द्वारा अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है।
तेन्दुओ की मौत पर अभी तक वन विभाग किसी की जिम्मेदारी तय नही कर पाया है। और तो और इस संबंध में संबंधित थाना में कोई सूचना तक दर्ज नही करवाई गई है।
वनविभाग द्वारा कोई कार्यवाही न होने से छुब्ध सामाजिक कार्यकर्ता एक बार फिर धरना देने मजबूर हो गए। लगातार तीन तीन मौते होने के बाद भी वन्य जीवों को बचाने के लिए वन विभाग द्वारा कोई ठोस उपाय नही किये गए।
जिससे कि वन्य प्राणियों की जान बचाई जा सके, जिसके लिए नरसिंहपुर जिले के जागरूक समाजसेवी व पत्रकारों द्वारा वन विभाग के मुंगवानी डिपो कार्यालय के सामने धरना दिया जा रहा है।
सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की जाती धरना अनिश्चितकालीन चलता रहेगा।
न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन व्यूरो नरसिंहपुर

कोई टिप्पणी नहीं