कांग्रेस नेता एवं पार्षद पति ने अपनी सगी भांजी के साथ की मारपीट
दरअसल पीड़िता की मां कांग्रेस पार्षद पति आनंद चौरासिया के घर अपने पिता से मिलने जाया करती थी। पुरानी रंजिश के चलते कांग्रेस नेता आनंद चौरासिया को अपनी बहन का घर आना पसंद नहीं था। इसी को लेकर गुरुवार शाम आनंद चौरासिया अपनी बहन के घर उसे समझाने पहुंचे।
आनंद चौरासिया ने अपनी बहन से खुले शब्दों में दो टूक कहा कि, आप हमारे घर नहीं आएंगे, हम से आपका कोई संबंध नहीं है, जब पिता की मृत्यु होगी तब आ जाना।
मामा द्वारा अपनी मां की बेज्जती होते देख पीड़िता ने मामा को घर से बाहर निकल जाने के लिए कहा, जिस पर गुस्साए मामा आनंद चौरासिया ने पीड़िता के साथ मारपीट कर दी।
आनंद चौरासिया विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति का करीबी माना जाता है, बताया जा रहा है कि आनंद चौरासिया अपने आप को नरसिंहपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद का प्रमुख दावेदार मानता है
अब देखना यह होगा कि इस मामले के चलते नरसिंहपुर कांग्रेस अपने नेता का पक्ष लेती है या मुंह फेर लेगी।
वही इस पूरे मामले में कोतवाली टीआई अजय सनकत का कहना है, कि, इस मामले में हमें आवेदन प्राप्त हुआ है, इस पूरी घटना की जांच कर दोषी पर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस मामले में अभी तक आनंद चौरासिया का कोई बयान सामने नहीं आया है।
न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन के लिए नरसिंहपुर से व्यूरो रिपोर्ट
कोई टिप्पणी नहीं