न्यूज एक्सप्रेस 18 की खबर का हुआ असर, खाद्य विभाग की टीम ने किया बगासपुर सोसाइटी का दौरा
एक सप्ताह पूर्व गांव के ही एक उपभोक्ता ने आवाज उठाई थी, की सोसाइटी कर्मचारियों द्वारा उसे 7 किलो अनाज कम दिया गया। जिसकी खबर न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन ने दिखाने के साथ-साथ, खाद्य विभाग को लिखित शिकायत भी की थी।
जिस पर खाद्य विभाग ने संज्ञान लेते हुए मंगलवार को बगासपुर सोसाइटी जाकर मामले की जांच की, एवं पंचनामा बनाया।
खाद्य विभाग की टीम के अनुसार सोसाइटी में कई तरह की अनियमितताएं पाई गई, एक और जहां इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटे की जगह पुरानी तराजू से अनाज तोल कर उपभोक्ताओं को दिया जा रहा था, जिसमें शासन द्वारा कोई अनुमति नहीं ली गई थी।
वही तूलैया के व्यवहार की भी लोगों ने खाद्य विभाग की टीम से शिकायत की खाद्य विभाग की टीम ने जल्द कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।
बगासपुर से न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन व्यूरो गोटेगांव
कोई टिप्पणी नहीं