Breaking News

बाल्मीकि समाज ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

गोटेगांव-: अखिल भारतीय वाल्मीकि समाज गोटेगांव ने राज्यपाल महोदय के नाम गोटेगांव एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के भाव खेड़ी गांव मैं खुले में शौच के लिए गए दो मासूम बच्चों को गांव के ही दबंग लोगों द्वारा लाठी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।
इस निंदनीय घटना को लेकर अखिल भारतीय बाल्मीकि समाज गोटेगांव ने, अनुविभागीय अधिकारी गोटेगांव को, महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा।
बाल्मीकि समाज ने दोषियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर फांसी देने की मांग की।
और पीड़ित परिवार को 5000000 रुपये की आर्थिक राशि व एक सरकारी नौकरी प्रदान किए जाने की मांग की।
तत्पश्चात सैकड़ों की संख्या में वाल्मीकि समाज के लोगों ने इस दुखद घटना को लेकर मौन कैंडल मार्च निकाला, और फवारा चौक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। और कहा की प्रशासन द्वारा हमारी मांग पूरी नहीं होती है, तो प्रदेश भर के बाल्मीकि समाज के लोग एक बड़ा जन आक्रोश आंदोलन करेंगे, जिसका जिम्मेदार प्रशासन होगा।

कोई टिप्पणी नहीं