Breaking News

श्रीधाम के राजा भगवान श्री गणेश की मूर्ति का हुआ विसर्जन

गोटेगांव- सम्पूर्ण प्रदेश में गणेश विसर्जन की धूम रही, नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव नगर मैं जगह-जगह भगवान गणेश की प्रतिमाएं विराजित की गई थी।
विभिन्न गणेश उत्सव समिति द्वारा आकर्षक मनमोहक झांकियां बनाई गई।गणेश उत्सव समितियों द्वारा पूरे 10 दिन भगवान श्री गणेश की पूरी आस्था से पूजन अर्चन किया।
भगवान श्रीगणेश को मोदक का भोग लगाया गया, फूल मालाओं से सिंगार किया गया, धूप अगरबत्ती लगाकर समितियों द्वारा बड़े ही सेवा भाव से 10 दिन तक पूरी आस्था से सेवाएं की, लेकिन जब विदाई का समय आया तो भक्तों की आंखों में आंसू छलक पड़े।
नगर के नए बस स्टैंड स्थित पंडाल में विराजी भगवान श्री गणेश की प्रतिमा, श्रीधाम के राजा का विशाल जुलूस निकाल कर विदा किया, लगातार चल रही बारिश के बावजूद भक्तों के उत्साह में कमी नहीं आई।
भक्तों ने बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास से डीजे, ढोल नगाड़ों, बाहर से आए कलाकारों, अखाड़ा खेलते हुए पहलवानों के साथ नाचते, गाते, झूमते हुए गणेश बप्पा को विदाई दी।
गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के नारे लगाते भक्तों की आंखों में आंसू छलक आए।
गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए नगर पालिका गोटेगांव द्वारा विसर्जन कुंड बनाकर पुख्ता इंतजाम किए। हाल ही में भोपाल विसर्जन के टाइम हुए हादसे को मद्देनजर रखते हुए पुलिस प्रशासन भी चाक-चौबंद होकर मौजूद रहा।

कोई टिप्पणी नहीं