Breaking News

कैसी है गोटेगांव पुलिस की कार्यप्रणाली कितने संतुष्ट हैं गोटेगांव वासी

गोटेगांव- किसी भी क्षेत्र की कानून व्यवस्था चाहे वह महानगर हो नगर हो या कोई कस्बाई बस्ती क्षेत्र की कानून व्यवस्था पुलिस के हाथों में होती है।
पुलिस यदि कमजोर हो तो क्षेत्र में अपराध बढ़ने लगते हैं, लेकिन जब पुलिस इमानदारी से ड्यूटी करती है, तो फिर अपराधियों में खौफ का माहौल पैदा होता है। और, क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहती है।
नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना अंतर्गत कैसी है कानून व्यवस्था आइए देखते हैं, और करते हैं इसका एक विश्लेषण।
विगत दिनों दो बड़े त्यौहार गोटेगांव पुलिस की मुस्तैदी से शांतिपूर्वक संपन्न हुए, गणेश चतुर्थी और मोहर्रम के अवसर पर गोटेगांव पुलिस की कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रही। जिस कारण दोनों ही त्यौहार पूर्णता:शांतिपूर्वक संपन्न हुए।
एक और 10 दिनों तक गणेश उत्सव शांतिपूर्वक मना वहीं गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन भी बिना किसी घटना घटित हुए शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।
वहीं दूसरी ओर मोहर्रम का जुलूस भी नगर में शांतिपूर्वक धूमधाम से निकाला गया, इस दौरान दोनों मजहबों के लोगों में भी आपसी सद्भावना देखी गई।
पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने गणेश उत्सव मोहर्रम पर तगड़ी व्यवस्था बनाई गणेश प्रतिमा विसर्जन से लेकर विसर्जन स्थल तक भारी पुलिस बल तैनात रहा। वहीं गोटेगांव नगर के आम नागरिकों ने दिल खोलकर पुलिस प्रशासन की प्रशंसा की।
अब हिंदुओं का एक सबसे बड़ा धार्मिक त्यौहार नवरात्रि का उत्सव 29 सितंबर से प्रारंभ होने जा रहा है। जिसके लिए गोटेगांव पुलिस ने 2 दिन पूर्व शांति समिति की बैठक बुलाकर नवरात्र के इस पावन पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने का दृढ़ निश्चय किया है।
वही आम लोगों ने यह भी बताया कुछ समय पहले पुलिस की अवैध धंधों एवं मादक पदार्थों पर लगातार कार्यवाही कर अपनी अहम भूमिका निभाई।
वहीं पुलिस के इस रवैया से आम नागरिक अपने आपको नगर में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। थाना प्रभारी द्वारा थाना परिसर में लोगों को बैठने के लिए टीन सेड की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई गई है।
लोगों का कहना है कि गोटेगांव थाने की पुलिस के इस रवैया से हम बहुत खुश व सुरक्षित महसूस कर रहे हैं, इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस प्रशासन को बहुत-बहुत धन्यवाद, ऐसे ही लगातार कार्यवाही करते रहे।
न्यूज़ एक्सप्रेस एटीन व्यूरो गोटेगांव

कोई टिप्पणी नहीं