Breaking News

गरीबों का अनाज खा रहे दलाल प्रशासन की आंखों पर अंधत्व का चश्मा

गोटेगांव बगासपुर- मध्यप्रदेश शासन द्वारा गरीबों को सस्ती कीमत पर अनाज उपलब्ध कराने के लिए सोसाइटी के माध्यम से गरीबो को अनाज उपलब्ध कराया जाता है। लेकिन गरीबों को दिए जाने वाले सस्ते अनाज में भी दलालों की नजर पड़ चुकी है।
     ऐसा ही एक मामला गोटेगांव ब्लाक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बगासपुर सोसाइटी का सामने आया है।
     जहां सेल्समैन की लापरवाही एवं तुलइया के कारस्तानी के चलते गरीबों को पूरा अनाज नहीं मिल पा रहा है। गरीबों को दिए जाने वाले अनाज को कम तौल कर गरीबों के पेट पर लात मारी जा रही है।
     मामला बगासपुर की सोसाइटी का है, जहां बगासपुर के वार्ड क्रमांक 15 के निवासी हर्ष पटेल जब अनाज लेने पहुंचे तो उन्हें आधा अधूरा अनाज दिया गया। शंका होने पर जब हर्ष पटेल ने एक किराना दुकान पर अनाज तुलवाया तो उसमें 7 किलो अनाज कम निकला।
     हर्ष पटेल बताते हैं कि उन्होंने सोसाइटी से 40 किलो गेहूं लिया था लेकिन जब उसे तुलवाया गया तो वह मात्र 33 किलो 20 ग्राम ही निकला।
     हर्ष पटेल इस मामले में पूरी तरह सोसायटी संचालक एवं तोलने वाले को दोषी ठहरा रहे हैं।
ऐसा नहीं कि सोसाइटी में सिर्फ गेहूं ही कम तोला जाता है, यहां मिलने वाले गेहूं चावल यहां तक की मिट्टी के तेल को भी तय मानकों से कम दिया जाता है।
     बगासपुर सोसायटी मैं पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं।
     ग्राम वासियों का कहना है कि अनाज तोलने वाले दीपक साहू को हटाया जाना चाहिए।लोगों का कहना है कि दीपक साहू अनाज लेने आए हुए लोगों से ऐसे बात करता है जैसे लोग खैरात लेने आए हो।
वही जब हमने इस मामले में सोसायटी संचालक मनीष बैरागी से बात की तो उन्होंने कम तौल की बात स्वीकार करते हुए कहा, कि इसमें जल्द सुधार किया जाएगा
     वही अब इस मामले की शिकायत जिला खाद्य अधिकारी को लिखित में की गई है, जिला खाद्य अधिकारी का कहना है की सोसाइटी की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं