बीमारियों से तंग आकर 55 वर्षीय अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
बगासपुर के वार्ड नम्बर 12 में निवास करने वाले 55 वर्षीय छोटेलाल मेहरा ने रविवार देर रात अपने घर के अंदर गमछे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली।
मौके पर पहुंची गोटेगांव पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए गोटेगांव भेज दिया।
बताया जा रहा है की छोटेलाल पेट की बीमारी से ग्रसित था, जबलपुर नागपुर सहित कई जगह इलाज करा कर थक चुके छोटेलाल को बीमारियो से तो छुटकारा नहीं मिला, परंतु उसने अपनी जिन्दगी से जरूर छुटकारा पा लिया।
छोटेलाल के परिवार में पत्नी के अलावा और कोई नहीं है। एक लड़की है जो ससुराल में रहती है, एक लड़का था जिसकी काफी समय पहले मृत्यु हो चुकी है। घटना स्थल पर उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता और सरपंच प्रतिनिधि प्रेमशंकर पटेल ने तत्काल सहायता के रूप में एक हजार रुपये दिए।
कोई टिप्पणी नहीं