Breaking News

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना 53 जोड़ें हुए एक दूसरे के विधानसभा अध्यक्ष ने दिया आशीर्वाद




newsexpress18 गोटेगांव- मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत नवीन कृषि उपज मंडी परिसर गोटेगांव में सामूहिक विवाह सम्‍मेलन शुक्रवार को सम्पन्‍न हुआ। सम्‍मेलन में 54 जोड़ों के विवाह धूमधाम से सम्पन्न हुये।
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होकर मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने वर- वधु को आशीर्वाद और नव युगल को पारिवारिक जीवन में प्रवेश करने पर उनके सुखद भावी जीवन के लिए शुभकामनायें दी, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह/ निकाह योजना मध्यप्रदेश सरकार की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की सोच के अनुरूप योजना के नियमों को सरलीकृत कर आर्थिक सहायता राशि बढ़ाकर 51 हजार रूपये की गई है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच है कि नव युगल भावी जीवन की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आपसी सामंजस्य से इस राशि के सदुपयोग के बारे में निर्णय लेकर अपनी गृहस्थी की आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकेंगे।
उन्होंने नव युगल से अपेक्षा की कि वे अपने भावी जीवन में इस तरह का आचरण करें कि जिन माता- पिता ने उनका पालन- पोषण किया है, वे उन पर गर्व कर सकें। नव युगल दोनों परिवारों को साथ में लेकर चलें।सामूहिक विवाह सम्‍मेलन में प्रजापति ने वधु पक्ष की ओर से घराती बनकर प्रवेश द्वार पर बारात की अगवानी की और सभी वर को तिलक लगाकर और फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता और नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल ने प्रत्येक बराबर वधु को एक एक दीवाल घड़ी उपहार स्वरूप भेंट की। कमती सरपंच सुषमा पटेल ने प्रत्येक जोड़े को 55 बर्तन उपहार स्वरूप भेंट किए।
विधानसभा अध्यक्ष प्रजापति ने सामूहिक विवाह सम्‍मेलन में वर- वधु के जोड़ों को पौधे और उपहार भेंट किये। विधानसभा अध्यक्ष ने सामूहिक विवाह सम्‍मेलन में वर- वधु के जोड़ों को विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र प्रदान किये।

कोई टिप्पणी नहीं