आंधी तूफान ने तवाह की सेकड़ों एकड़ गेहूं की फसल- होशंगाबाद की घटना
न्यूज़ एक्सप्रेस18- होशंगाबाद जिले के 4-5 गांव के खेतों में लगी भीषण आग।
तवाही का पूरा मंजर वीडियो में कैदबताया जा रहा है कि कुछ किसानों ने कटी फसल की नरवाई में आग लगायी थी, उसी समय तेज हवा आंधी तूफ़ान के रूप में किसानों के लिए आफत बनकर आया जो दर्जनों किसानों की सेकड़ों एकड़ जमीन पर लगी गेहू की फसल को जलाकर ख़ाक कर गया।
जिले के पांजरा,ग्वालटोली,पहाड़िया,जासलपुर, कुलामडी,निम्साड़िया सहित अन्य गांवों में तेज़ी से फैली आग।
आग इतनी भयंकर थी कि कई कि. मी. दूर से देखी जा सकती थी।
भोपाल नागपुर नेशनल हाईवे 69 के अनेक इलाके आये आग की चपेट में,
नेशनल हाईवे 69 पर होशंगाबाद इटारसी के बीच हाइवे के दोनों और इतनी भयंकर आग थी क़ि पुलिस को आवागमन बंद करना पड़ा।
नहीं पहुँची समय पर दमकल,
आग बुझाने के लिए जिले में दमकल तैनात की गयी है लेकिन जब आवश्यकता पड़ी तो इतनी बड़ी आफत के समय दमकल समय पर नहीं पहुची जिससे आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
होशंगाबाद से नजदीकी ग्राम पांजरा चारों तरफ आग से घिरा, नीमसाडिया गांव के नज़दीक से होते हुए आग तेजी से तावपुल की और बढ़ी।
सैकड़ों एकड़ गेंहूँ की खड़ी फ़सल जलकर खाक हो गयी।
नरवाई की आग से इटारसी बाईपास पांजरा रोड़ पर हुई ट्रेक्टर चालक की मौत,
आग बुझाने गए पांजरा सरपंच के भतीजे अमित कोठारिया की आग में झुलसने से मौत हो गयी,
रैसलपुर के पास नरवाई की आग से विवेक तोमर बुरी तरह झुलस गए जिन्हें होशंगाबाद के नर्मदा अपना अस्पताल में भर्ती कराया गया।
होशंगाबाद जिले के ग्राम पांजरा: में कुछ बच्चों के झुलसने की खबर... घंटो इंतजार के बाद नहीं पहुँची एम्बुलेंस, बताया जा रहा है पूरा गांव आग से घिर गया था लोग दहशत में दूर से नजारा देखने रहे मजबूर।
कोई टिप्पणी नहीं