Breaking News

लोकसभा चुनाव 2019- बीजेपी की 184 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी

न्यूज एक्सप्रेस 18- जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं राजनीतिक पार्टियों की सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं एक और पूरे देश में होली रंगों से रंगा रंग थी तो वहीं राजनीतिक पार्टियों के दफ्तरों में प्रत्याशियों को लेकर माथापच्ची चल रही थी भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने 184 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी जिसमें पहला नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो वाराणसी से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी होंगे वहीं भाजपा के  भीष्म पितामह कहे जाने वाले वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे उनकी जगह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं जो गांधीनगर से बीजेपी के उम्मीदवार होंगे।
वर्तमान गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव लड़ेंगे वहीं नितिन गडकरी नागपुर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे अमेठी से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध एक बार फिर स्मृति ईरानी भाजपा की उम्मीदवारों होंगी राहुल गांधी पिछले 4 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाते रहे हैं पिछले लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने उन्हें कड़ी टक्कर दी थी राहुल गांधी को एक लाख दस हजार वोटों से जीत हासिल हुई थी हालांकि पिछले लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी अमेठी के लिए एक नया चेहरा थी इसके बावजूद राहुल गांधी काफी कम मार्जिन से लोकसभा चुनाव जीते थे अब देखना होगा इस बार स्मृति ईरानी जो केंद्र में अमेठी से हारने के बाद भी केंद्र में मंत्री बनी थी और जो लगातार अमेठी के विकास की बातें करती रही और लगातार अमेठी आना जाना बना रहा स्मृति ईरानी अमेठी की जनता के बीच लगातार अपनी उपस्थिति दर्ज कराती रही पिछले लोकसभा चुनाव में नया चेहरा होने के बावजूद स्मृति ईरानी काफी कम मार्जिन से चुनाव हारी थी अब चूँकि वे एक राजनीति की माहिर खिलाड़ी बन चुकी है ऐसे में देखना होगा कि वे जीत का अंतर कितना कम कर पाती हैं या कोई बड़ा उलटफेर करते हुए राहुल गांधी को चुनाव में मात देने में कामयाब हो पाती है

नीचे देखें बीजेपी के 184 लोकसभा प्रत्याशियों के लिस्ट


कोई टिप्पणी नहीं