तेंदूखेड़ा बीजेपी नेता और नरसिंहपुर बीजेपी के उपाध्यक्ष पर हुआ जानलेवा हमला
प्राणघातक हमले में विष्णु शर्मा को पीट एवं जाघ में गंभीर चोटें आई हैं
घटना की जानकारी मिलते ही विष्णु शर्मा के समर्थक तेंदूखेड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए
हंगामे को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें नरसिंहपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया
पंडित विष्णु शर्मा ने तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन करने के कारण संजय शर्मा ने उन पर यह हमला करवाया है
विष्णु शर्मा ने बताया कि वह नगर पंचायत उपाध्यक्ष राजेश राय के यहां शादी में गए थे वहां से लौटते समय रास्ते में दो लोगों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया
उन्होंने बताया कि हमलावरों ने उन पर चाकुओं से कई बार किये कुछ तो उन्होंने हाथ से रोके लेकिन कुछ उनके शरीर पर आ लगे
जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई हैं
भाजपा उपाध्यक्ष पर हमले के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तेंदूखेड़ा थाना जाकर हंगामा किया
वहीं अनुविभागीय अधिकारी को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में कहा गया है कि जल्द से जल्द हमलावरों को पकड़ कर उन पर सख्त कार्यवाही की जाए
भाजपा उपाध्यक्ष पर हुए हमले के विरोध में तेंदूखेड़ा के मार्केट में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखें एवं हमले का विरोध जताया
कोई टिप्पणी नहीं