Breaking News

कौन होगा मुख्यमंत्री विधायक नहीं पार्टी आलाकमान करेंगे फैसला

न्यूज़ एक्सप्रेस18- मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है लेकिन अभी तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला नहीं हो पाया है मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायकों की बैठक में फैसला हुआ कि मुख्यमंत्री पद का फैसला पार्टी आलाकमान दिल्ली में बैठकर करेंगे वहीं राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर पार्टी के दिग्गज नेताओं में खींचतान जारी है एक और अशोक गहलोत के समर्थक गहलोत को मुख्यमंत्री बनाने के लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं वहीं सचिन पायलट के समर्थक उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए रेलिया निकाल रहे हैं समर्थकों में हो रही खींचतान को लेकर पार्टी आलाकमान ने दोनों नेताओं को दिल्ली तलब किया है दोनों नेता पार्टी आलाकमान के आदेश पर दिल्ली रवाना हो चुके हैं अब आलाकमान इस पर क्या फैसला करता है यह देखने वाली बात होगी बात करें छत्तीसगढ़ की तो वहां भी मुख्यमंत्री पद के कई दावेदार लाइन में है। 
      मध्य प्रदेश विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों ने बैठक में तय किया कि मुख्यमंत्री का फैसला पार्टी आलाकमान पर छोड़ दिया जाए वहीं एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा यदि पार्टी उन्हें मुख्यमंत्री बनाती है तो यह उनका सौभाग्य होगा वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री पद के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का नाम आगे बढ़ा दिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का नाम तय माना जा रहा है वही कयास लगाए जा रहे हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया को उप मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है पार्टी इस पर जल्द फैसला ले सकती है। 
      मध्यप्रदेश में कांग्रेस को अप्रत्याशित जीत मिली है जिससे पार्टी काफी उत्साहित नजर आ रही है नतीजे आते ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने राज्यपाल के सम्मुख प्रदेश में सरकार बनाने का दावा पेश किया जिस पर राज्यपाल आनंदीबेन ने कहा कि पहले बहुमत के लिए जरूरी विधायकों के समर्थन का पत्र एवं मुख्यमंत्री कौन होगा इसका पत्र लेकर आए। 
      वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया चौहान ने कहा कि हम पार्टी की हार स्वीकार करते हैं उन्होंने कहा कि हमारे पास पर्याप्त संख्या बल नहीं है इस वजह से हम सरकार बनाने का दावा पेश नहीं कर रहे हैं चौहान ने कहा कि हम सदन में एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका अदा करेंगे और चौकीदार बनकर प्रदेश की रक्षा करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं