कलेक्टर ने जारी किया आदेशकलेक्टर दीपक सक्सेना ने जिले में शीतलहर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण छात्र- छात्राओं को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए आदेश जारी किया है कि प्रात: कालीन पारी में संचालित होने वाले सभी स्कूलों का संचालन 15 जनवरी 2019 तक प्रात: 9 बजे के पहले नहीं किया जावे। इन स्कूलों में सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई स्कूल शामिल हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। इस बारे में कलेक्टर ने संबंधित सभी अधिकारियों और शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुखों को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है।
|
कोई टिप्पणी नहीं