कमलनाथ कैबिनेट पर राहुल ने लगाई मुहर, इन नामों को मिली मंजूरी, 25 दिसंबर को होगा शपथग्रहण
भोपाल- मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत के बाद कमलनाथ मंत्रीमंडल में मंत्री पदों को लेकर उठापटक का दौर जारी है मंत्रियों के नामों को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री कमलनाथ कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने दिल्ली पहुंचे मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कैबिनेट के लिए नामों पर अंतिम मुहर लगा दी इसके साथ ही राहुल गांधी ने मुख्य मंत्री कमलनाथ को कैबिनेट के बारे में अंतिम फैसला लेने का अधिकार दे दिया है
राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा कैबिनेट के मंत्रियों के नामों पर मुहर लगाई जाने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं इस संभावित 20 से 5 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे, कमलनाथ कैबिनेट के मंत्रियों का 25 दिसंबर को दोपहर 3:00 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण होगा राजभवन में होने वाले शपथ ग्रहण की तैयारियां पूरी कर ली गई है
राहुल गांधी से मुलाकात से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों के नामों पर चर्चा की मुख्य मंत्री कमलनाथ ने अपने कैबिनेट में क्षेत्रीय एवं जातीय संतुलन को देखते हुए मंत्रियों के नाम शामिल कर रहे हैं
राहुल गांधी ने मंत्रियों के नामों पर अंतिम मुहर लगाते हुए मुख्य मंत्री कमलनाथ से सरकार के कामकाज को लेकर चर्चा की
दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जिन नामों पर अंतिम मुहर लगाई है। उनमें मालवा निमाड़ से छह, मध्य से चार, महाकौशल से पांच, बुंदेलखंड से दो, ग्वालियर चंबल से तीन, विंध्य से दो विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है। राहुल गांधी ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर इन विधायकों के नाम पर मुहर लगाई है
मालवा निमाड़ - बाला बच्चन, सज्जन सिंह वर्मा, तुलसी सिलावट, जीतू पटवारी, हुकुम सिंह कराड़ा, सचिन यादव
महाकौशल - लखन घनघोरिया, तरूण भनोट, दीपक सक्सेना, ओमकार सिंह मरकाम, एनपी प्रजापति
विंध्य - कमलेश्वर पटेल,बिसाहूलाल सिंह
ग्वालियर- चंबल - केपी सिंह, इमरती देवी, डॉक्टर गोविंद सिंह
मध्य - पीसी शर्मा, आरिफ अकील, प्रभुराम चौधरी, जयवर्धन सिंह
बुदेंलखंड - बृजेंद सिंह राठौर,गोविंद सिंह राजपूत
कोई टिप्पणी नहीं