तीन दिन से लापता युवक का जंगल में पेड़ से लटका मिला शव-परिवार ने जताया हत्या का शक
न्यूज़ एक्सप्रेस18-गोटेगांव : विगत 3 दिन से लापता युवक का परमहंसी गंगा आश्रम स्थित जम्बीर वाटिका के नजदीक जंगल में पेड़ से लटका मिला शव 49 वर्षीय युवक विगत 22 नवंबर से लापता था जिसकी गुम होने की सूचना युवक के परिजनों ने 22 तारीख की रात लगभग 10:00 बजे गोटेगांव थाना मैं दर्ज कराई थी अंततः 3 दिन बाद परिवार वालों को युवक की दुखद मृत्यु का समाचार मिला दुखद समाचार मिलने पर युवक के परिवार में मातम का माहौल है।
परिवार ने युवक की हत्या होने का शक जाहिर किया, जंगल में जानवर चरा रहे चरवाहे ने पुलिस को किसी का शव लटका होने की जानकारी दी।
गोटेगांव के सांकल रोड बेलहाइ निवासी योगेश उपाध्याय जबलपुर मार्ग पर पड़ने वाले चरगवां में किओस्क चलाते थे 22 तारीख की सुबह लगभग 10:45 बजे चरगवां जाने का कहकर घर से निकले थे, हमेशा शाम लगभग 7:00 से 8:00 बजे तक घर आ जाया करते थे लेकिन जब देर रात तक घर नहीं पहुंचे तो परिवार वालों ने उनकी खोज करना प्रारंभ की परिवार वालों का कहना है कि लगभग 3:00 बजे से उनका मोबाइल भी बंद आ रहा था जब रात 10:00 बजे तक योगेश का कुछ पता नहीं चला तो परिवार वालों ने गोटेगांव थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराई एवं अपने स्तर पर सभी जगह उनकी खोज करना जारी रखा, दूसरे दिन सुबह भी सभी जगह ढूंढा लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली, परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस का उन्हें कोई सहयोग प्राप्त नहीं हुआ, योगेश के छोटे भाई मुकेश उपाध्याय ने बताया कि 25 तारीख की सुबह लगभग 9:30 बजे गोटेगांव थाना प्रभारी निरंजन सिंह राजपूत द्वारा उन्हें सूचना दी गई कि आपको परमहंसी चलना है वहां एक डेथ बॉडी बरामद हुई है परमहंसी आकर देखा तो योगेश का शव एक पेड़ से लटका हुआ था घुटने मुड़े हुए थे योगेश के भाई का कहना है की पुलिस द्वारा पूरी कार्यवाही करने के बाद जब योगेश के शव को पेड़ से नीचे उतारा गया तो हमने देखा की योगेश के हाथ पैर में रस्सी से बांधने के निशान उजागर हो रहे थे और शरीर पर जगह-जगह हरे नीले निशान पड़े हुए थे जिससे उनके साथ मारपीट होने का शक जाहिर होता है वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि मृतक के साथ मारपीट की गई या नहीं, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। मोके पर एफ.एस.एल. टीम पहुंची साथ ही डॉग स्कॉड ने भी मौका मुआयना किया डॉग स्कॉड की टीम को लगभग एक किलोमीटर तक योगेश के फुट प्रिंट मिले है।
परिवार ने युवक की हत्या होने का शक जाहिर किया, जंगल में जानवर चरा रहे चरवाहे ने पुलिस को किसी का शव लटका होने की जानकारी दी।
गोटेगांव के सांकल रोड बेलहाइ निवासी योगेश उपाध्याय जबलपुर मार्ग पर पड़ने वाले चरगवां में किओस्क चलाते थे 22 तारीख की सुबह लगभग 10:45 बजे चरगवां जाने का कहकर घर से निकले थे, हमेशा शाम लगभग 7:00 से 8:00 बजे तक घर आ जाया करते थे लेकिन जब देर रात तक घर नहीं पहुंचे तो परिवार वालों ने उनकी खोज करना प्रारंभ की परिवार वालों का कहना है कि लगभग 3:00 बजे से उनका मोबाइल भी बंद आ रहा था जब रात 10:00 बजे तक योगेश का कुछ पता नहीं चला तो परिवार वालों ने गोटेगांव थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराई एवं अपने स्तर पर सभी जगह उनकी खोज करना जारी रखा, दूसरे दिन सुबह भी सभी जगह ढूंढा लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली, परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस का उन्हें कोई सहयोग प्राप्त नहीं हुआ, योगेश के छोटे भाई मुकेश उपाध्याय ने बताया कि 25 तारीख की सुबह लगभग 9:30 बजे गोटेगांव थाना प्रभारी निरंजन सिंह राजपूत द्वारा उन्हें सूचना दी गई कि आपको परमहंसी चलना है वहां एक डेथ बॉडी बरामद हुई है परमहंसी आकर देखा तो योगेश का शव एक पेड़ से लटका हुआ था घुटने मुड़े हुए थे योगेश के भाई का कहना है की पुलिस द्वारा पूरी कार्यवाही करने के बाद जब योगेश के शव को पेड़ से नीचे उतारा गया तो हमने देखा की योगेश के हाथ पैर में रस्सी से बांधने के निशान उजागर हो रहे थे और शरीर पर जगह-जगह हरे नीले निशान पड़े हुए थे जिससे उनके साथ मारपीट होने का शक जाहिर होता है वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि मृतक के साथ मारपीट की गई या नहीं, पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। मोके पर एफ.एस.एल. टीम पहुंची साथ ही डॉग स्कॉड ने भी मौका मुआयना किया डॉग स्कॉड की टीम को लगभग एक किलोमीटर तक योगेश के फुट प्रिंट मिले है।
कोई टिप्पणी नहीं