नेताओं से मतदाताओं का मोह भंग सभाओ में नहीं जुट रही भीड़
न्यूज़ एक्सप्रेस18- मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव मैं सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रही है चाहे कांग्रेस हो बीजेपी बहुजन समाज पार्टी आम आदमी पार्टी समाजवादी पार्टी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और अभी अभी राजनीति में कदम रखने वाली सपाक्स पार्टी सभी ने अपनी अपनी पार्टी के दिग्गज नेताओं को चुनाव प्रचार में झोंक दिया है कांग्रेश की ओर से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सोनिया गांधी मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ज्योतिरादित्य सिंधिया दिग्विजय सिंह सहित तमाम नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं और वोटरों को रिझाने की कोशिश कर रहे है।
मध्य प्रदेश की सत्ता पर 15 साल से काबिज भारतीय जनता पार्टी के कई राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेता चुनाव प्रचार में अपना दमखम दिखा रहे हैं भाजपा की ओर से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह कई सांसद जिनमें दमोह सांसद प्रहलाद सिंह पटेल सहित तमाम दिग्गज नेता अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को चुनाव में विजय दिलाने के लिए जी जान से लगे हुए हैं।
मतदाताओं की दृष्टि से देखें तो मतदाताओं का खासतौर से कांग्रेस और बीजेपी से मोह भंग सा हो गया है हालांकि मध्य प्रदेश में कोई भी मजबूत प्रादेशिक पार्टी नहीं है इसी वजह से मतदाताओं को कांग्रेस और बीजेपी में से ही किसी एक को चुनने की मजबूरी होती है, यही वजह है कि चुनाव प्रचार में बड़े-बड़े नेताओं की सभाओं में कुर्सियां खाली देखी जा रही हैं बीजेपी की ओर से होशंगाबाद में आयोजित होने वाली अमित शाह की सभा हो या इंदौर में दिग्विजय सिंह की सभा पार्टी के कार्यकर्ता सभाओं में भीड़ जुटाने में नाकाम हो रहे हैं नेताओं के प्रति जनता की बेरुखी साफ नजर आ रही है।
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की इंदौर के रानीपुरा व माणिकबाग चौराहे पर सभा होना थी। रानीपुरा में कुर्सियां तो लगा दी गईं पर जब भीड़ नहीं जुटी तो आयोजकों की सांसें फूल गईं। उन्हें लगा अब दिग्विजय सभा में कुछ बोल न दें। इसकी जानकारी किसी ने दिग्विजय सिंह को दे दी इसलिए दिग्विजय सिंह आए ही नहीं वो सीधे माणिकबाग चौराहे चले गए।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी और सीएम शिवराज सिंह 15 साल बाद भी दिग्विजय सिंह के शासनकाल की याद दिलाकर वोट मांग रहे हैं। मध्यप्रदेश में दिग्विजय सिंह एक ऐसा नाम बन गया है जो कांग्रेस को लगातार नुक्सान पहुंचा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं