Breaking News

नरसिंहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 308 मतदान दलों को दिया प्रशिक्षण

1232 मतदान कार्मिकों को कराई ईवीएम हेण्डसऑन प्रेक्टिस
विधानसभा निर्वाचन- 2018 के अंतर्गत मतदान कार्मिकों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 19 नवम्बर से दिया जा रहा है। मंगलवार 20 नवम्बर को विधानसभा निर्वाचना क्षेत्र नरसिंहपुर के 308 मतदान दलों के 1232 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर डॉ. सीएस राजहंस एवं डॉ. मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान दोनों पालियों में 1232 मतदान कार्मिकों को ईवीएम की हेण्डसऑन प्रेक्टिस कराई गई।
   प्रशिक्षण दो पालियों में सम्पन्न हुआ। प्रथम पाली में 154 मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया गया। इसी प्रकार द्वितीय पाली में भी 154 मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया गया। इस तरह दोनों पालियों में 308 मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया गया। मतदान दलों के 1232 अधिकारियों- कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें 10 प्रतिशत रिजर्व मतदान दल के सदस्य भी शामिल हैं। मतदान दलों को सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया, माकपोल, विभिन्न प्रपत्रों को भरने और पीठासीन अधिकारियों को विभिन्न परिस्थितियों में कार्य करने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। मतदान दलों के सदस्यों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।
       प्रथम पाली में जिस दौरान अधिकारियों- कर्मचारियों का कक्षीय प्रशिक्षण था, उस समय द्वितीय पाली के अधिकारियों- कर्मचारियों को ईवीएम/ वीवीपैट संचालन व सीलिंग का विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। इसी प्रकार द्वितीय पाली के कक्षीय प्रशिक्षण के दौरान प्रथम पाली के मतदान दलों के अधिकारियों- कर्मचारियों को ईवीएम संचालन का विस्तृत एवं गहन प्रशिक्षण दिया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं