राजपूत क्षत्रिय सभा का शस्त्र पूजन एवं दशहरा मिलन कार्यक्रम संपन्न
न्यूज़एक्सप्रेस18-गोटेगांव राजपूत क्षत्रिय सभा का शस्त्र पूजन एवं दशहरा मिलन कार्यक्रम गोटेगांव के प्रखर गार्डन में संपन्न हुआ कार्यक्रम के आरंभ में गोटेगांव सहित आसपास के क्षेत्र के राजपूत युवाओं सहित कई वरिष्ठ सजातीय बंधुओं ने नगर के मुख्य मार्गो से वाहन रैली निकाली वाहन रैली प्रखर गार्डन से प्रारंभ होकर ठाकुर बाबा चौराहे पर पहुंची वहां से पथरया कुआं होते हुए रिपटा मार्ग से टॉकीज होते हुए फुहारा चौक पहुंची फुहारा चौक से पेट्रोल पंप होते हुए प्रखर गार्डन पर संपन्न हुई,रैली में युवा जय भवानी जय शिवाजी के नारे लगा रहे थे, वाहन रैली के प्रखर गार्डन पहुंचने के पश्चात मां भवानी, राम दरबार एवं महाराणा प्रताप के तेल चित्र का आरती पूजन किया साथ ही शस्त्र पूजन भी किया गया, पूजन उपरांत समस्त आगंतुक राजपूत बंधुओं का तिलक रोली से सम्मान किया गया उसके बाद राजपूत समाज की युवा वाहिनी के सदस्यों ने अपने अपने विचार रखें साथ ही कई वरिष्ठ जनों ने भी अपना संबोधन दिया वरिष्ठ जनों ने अपने संबोधन में युवाओं से आह्वान किया कि समाज के लिए अपनी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ समाज को ऊपर उठाने में अपना योगदान दें वहीं राजपूत युवा वाहिनी के सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए समाज के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का आश्वासन दिया।
राजपूत महासभा में गोटेगांव सहित बगासपुर, उमरिया, मुआर, जमुनिया, कमोद, टिकरी, शाहपुरा, भिटौनी, लखनादौन, सहित आसपास के कई गांव के राजपूत समाज के लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं