 |
शोकाकुल मृतक के परिजन शव के इंतजार में |
NE18: गोटेगांव- गोटेगांव में एक व्यक्ति की नहाते समय करंट लगने से मौत हो गई गोटेगांव के बोस वार्ड निवासी एक युवक बाथरूम में नहाने गया था बाथरूम के पास ही बिजली का नंगा तार लटक रहा था जो उसके बाएं हाथ से टकराया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। राजा ठाकुर पिता झलकन ठाकुर उम्र 18 वर्ष घर में बने बाथरूम में नहा कर लौट रहा था की पास ही लटक रहे बिजली के तार से उसका हाथ टकराया और वह उस तार में बह रहे विद्युत करंट से चिपकने की वजह से उसकी मौत हो गई, अपने जवान बेटे को खोकर पूरा परिवार सदमे में है, परिवार सहित पूरे वार्ड में शोक का माहौल है।
घटना की जानकारी तत्काल गोटेगांव पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर पंचनामा बनाया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पूरे घटनाक्रम की पुलिस जांच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं