Breaking News

केंद्र की अपील पर आधा दर्जन राज्यों ने घटाएं पेट्रोल डीजल के दाम- पाँच रुपए कम हुई कीमत

NE18- केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर डेढ़ रुपए एक्साइज ड्यूटी में कटौती करने का ऐलान किया है, साथी तेल कंपनियों ने भी पेट्रोल और डीजल के भाव एक रुपया घटाने का ऐलान किया, केंद्र सरकार द्वारा की गई ढाई रुपए की कटौती के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने राज्य सरकारों से भी तेल के भाव में ढाई रुपए कटौती करने का आग्रह किया था केंद्र की अपील के बाद मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, और महाराष्ट्र, की सरकारों ने पेट्रोल डीजल पर ढाई रुपए घटाने की घोषणा की है, इसी के साथ पूरे देश में आधा दर्जन राज्य पेट्रोल डीजल के दाम घटाने की घोषणा कर चुके हैं। केंद्र सरकार द्वारा तेल के दामों में ढाई रुपए की कटौती के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तत्काल फैसला लेते हुए पेट्रोल-डीजल पर ढाई रुपया घटाने की घोषणा कर दी थी, कई राज्यों द्वारा तेल के में दामों में कटौती की घोषणा के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पेट्रोल और डीजल पर प्रति लीटर ढाई रुपए कम करने का ऐलान किया मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया ने इसकी घोषणा की, केंद्र सरकार द्वारा कम किए गए ढाई रुपए और प्रदेश सरकार द्वारा कम किए गए ढाई रुपए को मिलाकर अब उपभोक्ताओं को प्रति लीटर  5 रुपए कम में पेट्रोल डीजल उपलब्ध हो सकेगा। कीमतें गुरुवार आधी रात से लागू होंगी।
     दूसरी और कांग्रेस नेता अजय सिंह ने इसे चुनावी लॉलीपॉप  बताते हुए कहा कि इस वर्ष के अंत में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं इसी के मद्देनजर वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए सरकार ने यह निर्णय लिया है चुनाव होते ही दाम फिर आसमान छुएँगे।

कोई टिप्पणी नहीं