Breaking News

भाजपा को जोर का झटका तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा सहित तीन नेता कांग्रेस में शामिल

न्यूज एक्सप्रेस18 ब्यूरो- विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का कुनबा बदलने का सिलसिला जारी है अभी कुछ दिन पूर्व  ही गोटेगांव के पूर्व विधायक शेखर चौधरी जो कभी कांग्रेस में हुआ करते थे कांग्रेस को छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे लेकिन बीजेपी में अपनी पहचान न बना पाने की वजह से दोबारा कांग्रेस में शामिल हो गए थे, इसी फेहरिस्त में आज तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा वह भी कभी कांग्रेस के सदस्य थे जो पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हुए थे पुनः कांग्रेस में शामिल हो गए। 
     मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में एक महीने से भी कम का समय बाकी रह गया है और दोनों ही पार्टी बीजेपी और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों का एलान नहीं किया है प्रत्याशियों के ऐलान में देरी की वजह से जोड़-तोड़ की राजनीति चरम पर है। 
     नरसिंहपुर जिले के तेंदूखेड़ा से भाजपा विधायक संजय शर्मा ने इंदौर में राहुल गांधी के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की, बताया जा रहा है कि संजय शर्मा को टिकट कटने का डर सता रहा था, सूत्रों की माने तो बीजेपी सांसद राव उदय प्रताप सिंह को तेंदूखेड़ा से प्रत्याशी बनाने पर विचार कर रही है संजय शर्मा को लगा कि उनका इस बार टिकट कट जाएगा इसी वजह से उन्होंने पाला बदलते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया।
     अटकलों का दौर जारी है और कहा जा रहा है कि कांग्रेस शर्मा को तेंदूखेड़ा से टिकट दे सकती है तेंदूखेड़ा क्षेत्र में संजय शर्मा का अपना वोट बैंक है पिछले विधानसभा चुनाव में वे 44000 से अधिक मतों से जीत कर आए थे।
     पिछले दिनों मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने दावे से कहा था कि कई भाजपा विधायक और नेता उनके संपर्क में है इसी के चलते अब तक मौके का इंतजार कर रहे ऐसे कई बड़े नेता पार्टी बदलने पर विचार कर सकते हैं, पार्टी बदलने के पीछे प्रत्याशियों के ऐलान में देरी एक बड़ी वजह माना जा रहा है भारतीय जनता पार्टी हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टी अब तक सूची जारी नहीं कर पाई है टिकट कटने के संकट के चलते कई नेता पार्टी बदल रहे हैं। 
      तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा के अलावा मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य और राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त डॉक्टर गुलाब सिंह किरार एवं भांडेर से बीजेपी के पूर्व विधायक कमलापति आर्य ने भी आज कांग्रेस का दामन थाम लिया सूत्रों की मानें तो दोनों ही नेता कांग्रेस से लंबे समय से संपर्क में थे, दोनों नेताओं का दिल्ली जाकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने का कार्यक्रम था लेकिन राहुल गांधी के इंदौर दौरे के चलते दोनों नेताओं ने इंदौर में राहुल गांधी के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। 
     राजनीतिक जानकारों की माने तो पहले शेखर चौधरी उसके बाद तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा का कांग्रेस में शामिल होना बड़े फेरबदल का सूचक माना जा रहा है, एक साथ तीन बड़े नेताओं का पार्टी छोड़ना बीजेपी के लिए जोर का झटका साबित हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं