न्यूज़ एक्सप्रेस18 गोटेगांव- झोतेश्वर रेस्ट हाउस में कांग्रेस नेता और ठेकेदार सुरेंद्र राय से दो लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़े गए एसडीएम रमेश बंशकार के भ्रष्टाचार के मामले उजागर होने लगे, बंशकार के भ्रष्टाचार के चर्चे दतिया जिले में चर्चित है गोटेगांव एसडीएम पदस्थ होने से पूर्व बंशकार भांडेर एसडीएम रह चुके हैं रिश्वतखोर अधिकारी यहां के स्थानीय भाजपा विधायक घनश्याम पिरोनिया का रिश्तेदार भी है भ्रष्टाचारी अधिकारी का यहां बोलबाला था भांडेर में उनके ऊपर अवैध उत्खनन खनन माफिया से सांठगांठ के आरोप लगते रहे हैं बंशकार का भांडेर के विधायक से रिश्तेदारी के चलते तानाशाही रवैया था बंशकार बिना डरे यहां बड़े ही सफाई से भ्रष्टाचार को अंजाम देता था, लेकिन विधायक से संबंध के चलते उस पर वहां कोई कार्यवाही नहीं हुई लेकिन रिश्वतखोर अधिकारी गोटेगांव में रिश्वत लेते रंगे हाथों जबलपुर लोकायुक्त के हत्थे चढ़ गया।
रमेश बंशकार के सीहोर आवास पर भी छापा
आरोपी रमेश बंशकार के सीहोर स्थित आवास पर भी लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा है सीहोर नगर के चाणक्य पुरी कॉलोनी स्थित वंशकार के मकान पर लोकायुक्त की टीम पहुंची है चाणक्यपुरी स्थित मकान में बंशकार का बेटा प्रफुल्ल बंशकार रहता है जो भाजपा युवा मोर्चा का जिला प्रवक्ता है, झोतेश्वर के रेस्ट हाउस में चल रही कार्यवाही के दौरान लोकायुक्त को पता चला कि सीहोर में भी एसडीएम का एक मकान है और उनका पुत्र प्रफुल्ल वहां रहता है जानकारी लगने के बाद लोकायुक्त की टीम सीहोर स्थित बंशकार के मकान पर पहुंची वहां भी जांच चल रही है।
कोई टिप्पणी नहीं