पूर्व विधायक शेखर चौधरी पुनः कांग्रेस में शामिल
NE18: गोटेगांव- खबर है कि गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक शेखर चौधरी पुनः कांग्रेस में शामिल हो गए हैं, शेखर चौधरी पूर्व में गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की सीट पर विधानसभा का चुनाव जीते थे, वे 1998 से 2003 तक गोटेगांव विधानसभा सीट पर शेखर चौधरी विधायक रहे, उसके बाद अगली पंचवर्षीय योजना में उन्हें तरजीह न देते हुए कांग्रेस पार्टी ने अन्य उम्मीदवार को गोटेगांव से अपना उम्मीदवार बनाया जिससे खफा होकर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली थी बताया जाता है कि कांग्रेस पार्टी से टिकट ना मिलने की वजह से ही वह बीजेपी में शामिल हुए थे सुनने में यह भी आया था कि भाजपा द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया था कि यदि वे भाजपा में शामिल होते हैं तो उन्हें गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का उम्मीदवार बनाया जाएगा लेकिन ऐसा हो ना सका जानकार बताते हैं कि शेखर चौधरी का भाजपा में आने के बाद से उनकी लोकप्रियता में गिरावट आती चली गई, और वे भाजपा में हाशिये पर चले गए, अब चूँकि भारतीय जनता पार्टी गोटेगांव से अपना उम्मीदवार पहले ही तय कर चुकी है, लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, ऐसे में शेखर चौधरी को लगने लगा कि अब भारतीय जनता पार्टी को उनकी कोई जरूरत नहीं है, ऐसे में पार्टी छोड़ना ही बेहतर विकल्प समझा और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता छोड़कर पुनः कांग्रेस का दामन थाम लिया, राजनीतिक गलियारों में कई दिनों से इस बात की चर्चा थी कि शेखर चौधरी जल्द ही कांग्रेस का दामन थाम लेंगे और हुआ भी वैसा ही क्योंकि अभी गोटेगांव विधानसभा सीट से कांग्रेस ने अपने आधिकारिक उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है ऐसे में शेखर चौधरी के समर्थक आस लगाए बैठे हैं की शायद उन्हें पार्टी तरजीह देगी और गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाएगी लेकिन ऐसा लगता नहीं है, अब देखना होगा कि उनकी पार्टी में क्या हैसियत होती है और उन्हें पार्टी क्या जिम्मेदारी देती है।
कोई टिप्पणी नहीं