Breaking News

गोटेगांव पुलिस की बड़ी कार्यवाही स्मैक पाउडर के साथ एक गिरफ्तार,भेजा जेल

गोटेगांव-गोटेगांव क्षेत्र में नशे का व्यापार काफी फल फूल रहा है पुलिस की नाक के नीचे नशे के व्यापारी नशे का व्यापार कर रहे हैं चाहे शराब हो गांजा हो स्मैक हो क्षेत्र के युवा नशे की ओर आकर्षित हो रहे हैं जिसे समय रहते रोकने की आवश्यकता है।
     इसी क्रम में शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति को गोटेगांव पुलिस ने 10 ग्राम स्मैक पाउडर के साथ गिरफ्तार किया गिरफ्तार युवक ने स्वीकार किया कि वह स्मैक का व्यापार करता है, गोटेगांव के बेल हाई निवासी आकाश राय पिता नरेंद्र राय उम्र 28 वर्ष शुक्रवार सुबह बेलहाई क्षेत्र में घूम रहा था, जो कश्ती पुलिस को देख कर छुपते हुए भागने का प्रयास कर रहा था, जिसे पुलिस स्टाफ ने धर दबोचा पुलिस ने युवक से भागने का कारण पूछा तो उसने कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया, शक्ति से पूछने पर उसने अपना नाम आकाश राय पिता नरेंद्र राय बेलहाई  कामथ वार्ड निवासी बताया जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 10 ग्राम स्मैक पाउडर जो पॉलिथीन में रखे हुए था जप्त किया आकाश ने बताया कि यह नशे का पाउडर है और वह पाउडर बेचने का काम करता है, पुलिस ने आरोपी को 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

     गोटेगांव पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी एवं प्रशिक्षु डीएसपी निरंजन सिंह राजपूत एस आई दिव्या सनोदिया, आरक्षक भास्कर पटेल, आरक्षक लक्ष्मी नागपुरे, आदि शामिल थे पुलिस टीम की कार्रवाई पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

कोई टिप्पणी नहीं