Breaking News

बड़ा रेल हादसा, 6 लोगों की मौत, कई घायल- उत्तरप्रदेश : रायबरेली के हरचंदपुर का मामला

लखनऊ- उत्तर प्रदेश में रायबरेली के हरचंदपुर स्टेशन के पास बुधवार को तड़के 14003 न्यू फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन की इंजन समेत पांच डिब्बे पटरी से उतर गए जिसके कारण कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।
     सूत्रों के मुताबिक फिलहाल स्थानीय लोग और हरचंदपुर स्टेशन के कर्मचारी राहत एवं बचाव अभियान में जुटे हुए हैं। ट्रेन के यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल है।
     राजधानी लखनऊ से 65 किलोमीटर दूर लखनऊ-रायबरेली रेल खंड पर हरचंदपुर स्टेशन के बाहरी इलाके में इंजन के साथ पांच डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। एनडीआरएफ की दो टीमों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है जबकि रेलवे ने भी राहत और बचाव दल भेजा है।
रायबरेली ट्रेन हादसे का संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने एनडीआरएफ की दो टीमों को घटनास्थल के लिए रवाना किया है। लखनऊ और वाराणसी से दो एनडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो चुकी हैं।
     इस बीच रायबरेली की पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने बताया कि अभी तक पांच लोगों की मौत हुई है। घायलों को जिले के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
    ट्रेन फरक्का से चलकर रायबरेली होते हुए नई दिल्ली जा रही थी कि रास्ते में हरचंदपुर आउटर के पास गलत ट्रैक पर जाने की वजह से यह हादसा हुआ है। फिलहाल रेलवे के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं। मौके पर स्थानीय पुलिस और एम्बुलेंस पहुंच चुकी है। घायलों की संख्या का अंदाजा नहीं लगाया जा सका है। बताया जा रहा है कि मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
     उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी ओपी सिंह से रायबरेली रेल हादसे की जानकारी ली मुख्यमंत्री ने घायलों को तुरंत हरसंभव मदद देने और अस्पताल पहुंचाने के आदेश दिए हैं। इस बीच डीजीपी ने मामले में किसी भी तरह की साजिश से इनकार किया है।
    डीजीपी का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह एक हादसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन तथ्यों की जांच के लिए एटीएस की एक यूनिट को लखनऊ से घटनास्थल के लिए रवाना किया गया है। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है। जैसे ही पुलिस को मालूम हुआ सभी टीमें मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। एनडीआरएफ की टीम भी रवाना हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं