Breaking News

पाक पीएम इमरान खान ने पीएम मोदी को लिखा पत्र शांति वार्ता पुनः से शुरू करने की-अपील

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत और पाकिस्तान के बीच शांति वार्ता फिर से शुरू करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने पत्र के माध्यम से कि भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच मीटिंग की इच्छा जाहिर की है अगले महीने न्यूयॉर्क में यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली (यूएनजीए) की मीटिंग होनी है, इमरान खान ने चिट्ठी में लिखा है कि न्यूयॉर्क में यूएन की बैठक से अलग भारत और पाकिस्तान के बीच विदेश मंत्री स्तर की बैठक आयोजित की जाए।
     चिट्ठी में पाक पीएम ने भारत के विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एवं पाकिस्तानी विदेश मंत्री महमूद कुरैशी के बीच बैठक की वकालत की है पाक पीएम ने पत्र के माध्यम से कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बेहतर संबंधों के लिए विदेश मंत्री स्तर की वार्ता प्रारंभ होनी चाहिए, वहीं भारत की ओर से मोदी सरकार ने इस्लामाबाद को संकेत दिया है कि पाकिस्तानी धरती से संचालित होने वाले और भारत को निशाना बनाने वाले आतंकी संगठनों पर जब तक ठोस कार्यवाही नहीं होती जब तक बातचीत के फलदाई नतीजे नहीं निकल सकते बातचीत के फलदाई नतीजों के लिए पाकिस्तान को अपनी धरती से पनप रहे आतंकवाद पर लगाम लगाना चाहिए भारत ने पाकिस्तान को सलाह दी है कि हिंसा और आतंक से मुक्ति के बगैर दोनों ही देशों के बीच बेहतर संबंध स्थापित नहीं हो सकते। 

कोई टिप्पणी नहीं