Breaking News

राज्य मंत्री श्री पटैल ने किया दो दिवसीय आयुष स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ

जिले में आयुष कॉलेज की स्थापना के लिए प्रयास किये जायेंगे- राज्य मंत्री श्री पटैल
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत दो दिवसीय वृहद आयुष स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ आयुष, कुटीर एवं ग्रामोद्योग (स्वतंत्र प्रभार) और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री श्री जालम सिंह पटैल ने जिला चिकित्सालय परिसर नरसिंहपुर के नवीन भवन में बुधवार को किया।
   इस अवसर पर संबोधित करते हुए राज्य मंत्री श्री पटैल ने कहा कि जिले में आयुष कॉलेज की स्थापना के लिए प्रयास किये जायेंगे। आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग एवं यूनानी पद्धति से सभी रोगों का उपचार किया जा सकता है। केन्द्र एवं राज्य सरकार आयुष पद्धति से उपचार की सुविधायें जरूरतमंद मरीजों को मुहैया करा रही हैं। उन्होंने बताया कि जिले के ग्राम झामर में आयुष ग्राम योजना शुरू की गई है। जिसमें चयनित ग्राम को आयुष जीवन शैली अपनाने तथा अभ्यास में लाने के लिए आयुष स्वास्थ्य परिचर्या और उपचार को अपनाया जा रहा है। पूरे वर्षभर यह प्रक्रिया अपनाई जा रही है। यहां स्थानीय औषधियों की पहचान कर उन्हें उपयोग में लाने के प्रयास किये जायेंगे। स्थानीय जड़ी बूटियों का संरक्षण एवं संवर्धन किया जायेगा। ग्रामीण समुदाय की आयुष ग्राम योजना में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने आयुष स्वास्थ्य शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाने का लोगों से आग्रह किया।
   बुधवार को स्वास्थ्य शिविर में 455 मरीज आयुष चिकित्सा पद्धति से लाभांवित हुये। मरीजों को आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी दवाईयां नि:शुल्क वितरित की गई। मलेरिया, चिकुनगुनिया की होम्योपैथी औषधि का नि:शुल्क वितरण किया। आयुष विभाग ने यहां प्रदर्शनी भी लगाई।
   इस अवसर पर उप संचालक आयुष डॉ. पीसी शर्मा, डॉ. राजीव मिश्रा, डॉ. गंगाधर द्विवेदी और आयुर्वेद महाविद्यालय जबलपुर के चिकित्सा विशेषज्ञों ने मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श दिया। कार्यक्रम में सुनील कोठारी, बंटी सलूजा, विक्रांत पटैल, दीपक दुबे, धनीराम पटैल, हुसैन पठान, मूलचंद यादव, अजय साहू और बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे।
आयुष स्वास्थ्य शिविर का समापन 20 सितम्बर को
   आयुष स्वास्थ्य शिविर का समापन गुरूवार 20 सितम्बर को अपरान्ह 4 बजे किया जायेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संदीप पटैल एवं उपाध्यक्ष शीलादेवी ठाकुर, अभिलाष मिश्रा, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष वीरेन्द्र फौजदार, नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना नीरज महाराज, जनपद अध्यक्ष अनुराधा धनीराम पटैल, संध्या कोठारी, ममता पांडे, सुमनलता पटैल और अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं