नोटबंदी के दो साल बाद डेढ़ करोड़ की पुरानी करंसी बरामद
हिसार- करीब दो साल हो चुके नोटबंदी के बाद भी पुरानी करंसियां पकड़े जाने के मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को हरियाणा में हिसार के भानू चौक पर अपराध शाखा पुलिस ने लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की पुरानी करंसी पकड़ी है। पुरानी करंसी बरामद कर उसके साथ तीन लोगों भी गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार छापेमारी की गई। सूचना यह थी कि कुछ लोग एक गाड़ी में पुराने बंद हुए नोट लेकर दिल्ली से हिसार आ रहे हैं।
अपराध शाखा पुलिस ने भानू चौक पर रेड करके गाड़ी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान एक करोड़ बयालीस लाख निनायनवे हजार रुपए बरामद किए गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को पुराने नोटों सहित गिरफ्तार कर लिया है, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
जांच अधिकारी भूप सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में दिल्ली निवासी इकबाल, समरगोपाल निवासी प्रवीण व सुनील वासी गिरावड़ शामिल है। जो गाड़ी में पुराने बंद हुए नोट लेकर दिल्ली से हिसार आ रहे थे। आरोपी पुराने नोटों को हिसार और पंजाब सहित अन्य इलाकों में बदलने की तैयारी कर रहे थे। तीनों को कल अदालत में पेश किया जाएगा।
नोटबंदी के इतने दिन बीत जाने पर भारी मात्रा में पुरानी करंसियों का पकड़ा जाना कहीं न कहीं यह साबित करता है कि विदेशी बैंकों में जमा कथित कालेधन से ज्यादा कालाधन देश के कुछ भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों ने ही दबा रखा है, जो नोटबंदी के बाद सामने आ रहा है। गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जिसमें नोटबंदी के बाद अवैध रूप से जमा पुरानी करंसियां पकड़ी गई हों, इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।
अपराध शाखा पुलिस ने भानू चौक पर रेड करके गाड़ी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान एक करोड़ बयालीस लाख निनायनवे हजार रुपए बरामद किए गए। पुलिस ने तीनों आरोपियों को पुराने नोटों सहित गिरफ्तार कर लिया है, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
जांच अधिकारी भूप सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में दिल्ली निवासी इकबाल, समरगोपाल निवासी प्रवीण व सुनील वासी गिरावड़ शामिल है। जो गाड़ी में पुराने बंद हुए नोट लेकर दिल्ली से हिसार आ रहे थे। आरोपी पुराने नोटों को हिसार और पंजाब सहित अन्य इलाकों में बदलने की तैयारी कर रहे थे। तीनों को कल अदालत में पेश किया जाएगा।
नोटबंदी के इतने दिन बीत जाने पर भारी मात्रा में पुरानी करंसियों का पकड़ा जाना कहीं न कहीं यह साबित करता है कि विदेशी बैंकों में जमा कथित कालेधन से ज्यादा कालाधन देश के कुछ भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों ने ही दबा रखा है, जो नोटबंदी के बाद सामने आ रहा है। गौरतलब है कि यह कोई पहला मामला नहीं है, जिसमें नोटबंदी के बाद अवैध रूप से जमा पुरानी करंसियां पकड़ी गई हों, इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं।
कोई टिप्पणी नहीं