रेलवे रिवर्ट लोको पायलट की खुदकुशी से हंगामा, कई ट्रेनें प्रभावित
जबलपुर NE18 - रविवार शाम 5:30 बजे जबलपुर रेलवे के एक कर्मचारी ने महाकौशल एक्सप्रेस से कटकर खुदकुशी कर ली, जबलपुर के कोचिंग यार्ड में काम करने वाले रेलवे कर्मचारी हैरिसन जान नामक कर्मी ने अपने सीनियर की प्रताड़ना से तंग आकर ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली, लोको पायलटों का कहना है कि हैरिसन जान को रनिंग रूम में डेढ़ सौ चादरें जलाने के आरोप में पायलट पद से रिवर्ट कर शंटर बना दिया गया था 66 सो रुपए के स्केल पर पायलट पद पर काम करने वाले जान को रिवर्ट कर 34 सौ के स्केल पर शंटर बना दिया गया जिससे वह अपने आप को प्रताड़ित महसूस कर रहा था, लोको पायलटों का कहना है कि जबलपुर मंडल के सीनियर डी ई ई सुरेंद्र यादव द्वारा की गई रिवर्ट की कार्यवाही से परेशान होकर ही हैरिसन ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया, सुरेंद्र यादव पर कार्रवाई की मांग को लेकर कर्मचारियों ने शव को रखकर प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया कर्मचारियों का हंगामा बढ़ते देख रेलवे को जीआरपी, आ पी एफ, एवं जिला पुलिस को बुलाना पड़ा इस दौरान कई बार पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई, इस दौरान कर्मचारियों ने हैरिसन के शव को पीएम के लिए ले जाने से भी रोक दिया उनका कहना था कि डीआरएम डॉ. मनोज सिंह को कोचिंग डिपो में बुलाया जाए जब डीआरएम एवं अन्य अधिकारी वहां पहुंचे तो कर्मचारी तत्काल कार्रवाई के लिए अड़ गए उक्त हंगामे के चलते दयोदय एक्सप्रेस एवं चित्रकूट एक्सप्रेस आदि ट्रेनों के रैंक कोचिंग डिपो से बाहर नहीं निकल सके हंगामे के चलते कई ट्रेनें अपने समय से काफी विलंब से चली जिससे यात्री स्टेशनों पर परेशान होते रहे रात लगभग 10:00 बजे मामला शांत हो सका,
रेलवे प्रशासन ने संबंधित अधिकारी डीईई सुरेंद्र यादव को वर्तमान प्रभाव से हटाकर छुट्टी पर भेज दिया एवं कर्मचारियों को मामले की जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिलाया एवं लाश को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा I
रेलवे प्रशासन ने संबंधित अधिकारी डीईई सुरेंद्र यादव को वर्तमान प्रभाव से हटाकर छुट्टी पर भेज दिया एवं कर्मचारियों को मामले की जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिलाया एवं लाश को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा I
कोई टिप्पणी नहीं