Breaking News

श्रावण मास के तीसरे सोमवार को भोलेनाथ के भक्तों ने निकाली कावड़ यात्रा

शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
NE18-गोटेगांव- सोमवार का दिन भोलेनाथ की आराधना का दिन माना जाता है लेकिन जब वह सोमवार श्रावण मास का हो तो उसकी महत्वता और बढ़ जाती है 13 अगस्त को श्रावण मास का तीसरा सोमवार था इस अवसर पर भोलेनाथ के भक्तों ने भगवान भोलेनाथ को नर्मदा जल अर्पित कर उनका आशीर्वाद लिया इसी क्रम में गोटेगाव ब्लॉक के श्रीनगर, तरवारा, नागवारा, भामा, मवई, झोतेश्वर, श्यामनगर आदि क्षेत्र के कई धर्मप्रेमी बंधुओं ने मोटरसाइकिल पर कावड़ यात्रा का आयोजन किया कावड़ यात्री मोटरसाइकिल की एक लंबी श्रंखला में इन ग्रामों से होकर मां नर्मदा के पावन तट झांसी घाट पहुंचे  विभिन्न ग्रामों के कावड़ यात्री जब श्रीनगर पहुंचे तो स्थानीय विधायक डॉक्टर कैलाश जाटव भी उनके साथ कांवड़ यात्रा में शामिल होकर झांसी घाट पहुंचे और भोलेनाथ एवं मां नर्मदा का आशीर्वाद लिया झांसी घाट से मां नर्मदा का पावन जल लेकर कावड़ यात्री झोतेश्वर पहुंचे जहां उन्होंने भोलेनाथ को जल अर्पित कर आशीर्वाद लिया क्षेत्र में हर वर्ष इस तरह की कावड़  यात्राएं प्रतिवर्ष निकाली जाती हैं जो मां नर्मदा के पावन तट झांसी घाट से जल लेकर क्षेत्र के प्रसिद्ध झोतेश्वर मंदिर में भोलेनाथ को जल अर्पित करने पहुंचते हैं उसी क्रम में इस वर्ष भी कांवड़ यात्रा के रूप में भोलेनाथ के भक्त मां नर्मदा का जल भोलेनाथ को अर्पित कर रहे हैंI

कोई टिप्पणी नहीं