चार मंजिला इमारत गिरी, कई दबे, राहत कार्य जारी अहमदाबाद की घटना
अहमदाबाद - रविवार देर शाम अहमदाबाद के ओढव में एक चार मंजिला इमारत भरभराकर ढह गई इमारत के मलबे के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया है बताया जा रहा है कि इमारत सरकारी आवास योजना के अंतर्गत बनी थी इमारत के गिरने की तेज आवाज सुनकर आसपास के इलाके के लोग बाहर निकल आए आनन फानन में लोगों ने फायर बिग्रेड और पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने पर पुलिस एवं दमकल की 4 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और बचाव एवं राहत कार्य प्रारंभ कर दिया बताया जा रहा है कि अब तक 4 लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है जबकि 10 से ज्यादा लोगों के नीचे दबे होने की आशंका है बताया जा रहा है कि इमारत लगभग 40 वर्ष पुरानी थी और इसकी दीवारों में दरार आ गई थी जिस कारण इससे इमारत को पहले ही खाली करा लिया गया था अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है
कोई टिप्पणी नहीं