Breaking News

पूर्व पीएम की याद में सर्वदलीय प्रार्थना सभा में भावुक हुए आडवाणी

नई दिल्ली- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयीजी को श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में सार्वजनिक सर्वदलीय प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मोदी सरकार के तमाम कैबिनेट मंत्रियों सहित विपक्षी दलों के नेता और विभिन्न क्षेत्रों की गणमान्य हस्तियां मौजूद थीं। वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण अटलजी के साथ बिताए गए लंबे समय को याद करते हुए भावुक हो उठे।
    प्रार्थना सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अटलजी से जुड़ी कई यादों का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि 11 मई को परमाणु परीक्षण अटलजी की दृढ़ता की वजह से हुआ। उसके बाद दुनिया ने भारत पर प्रतिबंध लगा दिया। लेकिन ये अटलजी ही थे, जो 11 मई को परीक्षण के बाद 13 मई को एक बार फिर दुनिया को चुनौती देते हुए भारत की ताकत का अहसास कराया।
    मोदी ने कहा कि जीवन कितना लंबा हो, यह हमारे हाथ में नहीं है लेकिन जीवन कैसा हो, ये हमारे हाथ में है और अटलजी ने करके दिखाया कि जीवन कैसा हो, क्यों हो, किसके लिए हो और कैसे हो। अटलजी नाम से ही 'अटल' नहीं थे, उनके व्यवहार में भी 'अटल भाव' नजर आता था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वाजपेयीजी इतने लंबे समय तक विपक्ष में रहे और फिर भी उन्होंने विचारों की धारा को नहीं खोया, ये बहुत बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री जब तक जिए, देश के लिए जिए। कश्मीर पर अटलजी ने अलग ही नजरिया पेश किया।

कोई टिप्पणी नहीं