वाट्सएप ने शुरू किया नया फीचर, यूजर्स जान सकेंगे कि संदेश किसने लिखा
नई दिल्ली - सोशल मैसेजिंग कंपनी वाट्सएप ने अफवाहों पर रोक लगाने के लिए एक नया फीचर शुरू किया है। इस फीचर के उपयोग से यूजर्स जान सकेंगे कि संदेश वास्तविक रूप से किसने लिखा। हालांकि कंपनी का यह भी कहना है कि लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करने के बाद ही यूजर्स को सुविधा मिलेगी।
ध्यान रहे कि महाराष्ट्र के धुले में पांच लोगों की भीड़ ने हत्या कर दी थी। सरकार ने वाट्सएप पर चल रहे संदेशों को इसके लिए जिम्मेदार माना था। कानून व आइटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने तभी सख्त लहजे में कह दिया था कि मैजेसिंग कंपनी कोई ऐसी व्यवस्था शुरू करे जिससे अफवाहों पर रोक लग सके। फेसबुक की यह सहयोगी कंपनी शुरू से ही कहती आ रही है कि इसके लिए तकनीकी कंपनियों, सरकार व कम्युनिटी ग्रुप्स को साझी रणनीति बनाकर काम करना होगा। सभी पक्षों की समग्र जिम्मेदारी बनती है कि वो राष्ट्रहित में काम करें।
कंपनी की तरफ से बताया गया कि नए फीचर में यूजर्स जान सकेंगे कि मैसेज असल में है क्या। इसके बाद ही वह उसे आगे भेज सकेंगे। उन्हें इस बात का ध्यान रखना होगा कि संदेश कहीं राष्ट्र व समाज विरोधी तो नहीं। अगर वो चाहेंगे तो मैसेज को स्पेम कर सकते हैं या फिर कांटेक्ट को ब्लॉक। कोई परेशानी होने की स्थिति में वो कंपनी से संपर्क भी साध सकते हैं।
सोशल मैसेजिंग कंपनी ने एक जागरूकता अभियान भी शुरू कर रखा है। इसमें लोगों से अपील की जा रही है कि वो अफवाहों को बढ़ावा न दें। इसके लिए समाचार माध्यमों में विज्ञापन देकर लोगों को चेताया जा रहा है। कंपनी का कहना है कि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने सामूहिक जिम्मेदारी है। इसी वजह से वह जागरूकता अभियान चला रही है। उसका कहना है कि यूजर्स किसी भी संदेश को फारवर्ड करने से पहले दो बार सोचें, तभी उसे शेयर करें?
कोई टिप्पणी नहीं