Breaking News

नाबालिग युवक की हादसे में मौत-लोगों ने किया चक्काजाम

गोटेगांव/श्रीनगर - गोटेगांव तहसील की ग्राम पंचायत श्रीनगर में डी एम वेयर हाउस में एक नावालिग लड़के की एक हादसे में मोत हो गयी, छः बहनों के इकलौते भाई राहुल के चचेरे भाई ने डी एम वेयर हाउस के संचालक पर लापरवाही का आरोप लगते हुए कहा कि हमारे  भाई को बहला फुसला कर डी एम वेयर हाउस में काम करने  लिए ले गए थे उसी दौरान अनाज के बोरो के ऊपर से गिरने की वजह से राहुल की मोत हो गयी, 17-१८ वर्षीय राहुल छः बहनो में इकलौता भाई था, राहुल के भाई रामकिशन का कहना है कि उसके भाई की मोत के 3 घंटे बाद तक उन्हें भाई के साथ हुई घटना की जानकारी नहीं दी गयी, डी एम वेयर हाउस का संचालक राहुल को लेकर हॉस्पिटल आये थे लेकिन उन्हें इसकी की सुचना नहीं दी गयी, परिजनों का कहना कि पुलिस उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही हमें भाई का शव नहीं दे रहे थे हम जबरन शव लेकर आये है!

गुस्साए लोगों ने किया चक्का जाम
        हादसे के बाद ग्रामीणों ने गोटेगांव श्रीनगर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया श्रीनगर की महिलाओ ने सड़क पर बड़े बड़े पत्थर रखकर मुख्य बंद कर दिया, इससे पूर्व परिजनों ने हॉस्पिटल के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया एवं डी एम वेयर हाउस संचालक एवं पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए!
वेयर हाउस संचालक के घर की पत्थरबाजी
        चक्काजाम के दौरान गुस्साए लोगों ने डीएम वेयर हाउस संचालक के घर पर पत्थरबाजी की लोगों का कहना है कि वेयर हाउस में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे लोगों का कहना था कि वेयर हाउस संचालक की लापरवाही की वजह से ही राहुल की मौत हुई!

मोके पर पहुंची पुलिस
        चक्काजाम के दौरान मोके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे शांति बनाकर रखें जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाएगी!

कोई टिप्पणी नहीं