पहले बोल देते तो मैं टॉस के लिए ही नहीं आता: विराट कोहली
लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे वनडे में मेजबान कप्तान ऑयन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. ऑयन मॉर्गन के इस फैसले के बाद विराट कोहली काफी खुश हुए और उन्होंने ये बयान दे दिया कि अगर इंग्लैंड को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी ही लेनी थी तो मैं टॉस ही नहीं करता. टॉस के बाद विराट कोहली ने मजाकिए अंदाज में कहा, 'मैं अगर पहले मॉर्गन से बात कर लेता तो हमें टॉस की जरूरत ही नहीं पड़ती. खैर हम पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे. ये अच्छी पिच है और मुझे नहीं लगता कि ये मैच के दौरान बदलेगी.'
इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन के इस फैसले से सिर्फ विराट ही नहीं कई क्रिकेट दिग्गज भी हैरान दिखे. दरअसल इंग्लैंड में पिछले दो सालों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों का ही दबदबा रहा है. मौजूदा दौरे पर अबतक दोनों टीमों के बीच कुल 4 मैच हुए हैं और सभी में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ही जीती है. खुद कप्तान ऑयन मॉर्गन ने भी 10 मैचों में टॉस जीतने के बाद पहली बार बल्लेबाजी चुनी है. साल 2015 वर्ल्ड कप के बाद से इंग्लैंड में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सिर्फ 4 मैच जीते हैं वहीं लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 15 जीत हासिल हुई हैं.
आपको बता दें पहले वनडे में जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया के पास सीरीज में अजेय बढ़त लेने का मौका है. आपको बता दें दोनों ही टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है.
कोई टिप्पणी नहीं